Home डिजिटल मार्केटिंग फेसबुक ने शुरू की मेसेंजर के अंदर ऐड देने की सिविधा :...

फेसबुक ने शुरू की मेसेंजर के अंदर ऐड देने की सिविधा : देखे कैसे होगा Facebook Messenger मैं डायरेक्ट ऐड

13951
0
फेसबुक ने शुरू की मेसेंजर के अंदर ऐड देने की सिविधा : देखे कैसे होगा Facebook Messenger मैं डायरेक्ट ऐड
Image Source : DSIM

जनवरी 2017 में, फेसबुक ने पहली बार news feed style  advertisement  अपने user के मैसेंजर इनबॉक्स में डालना शुरू किया। यह एक ट्रायल टेस्ट था  और ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड में user के एक छोटे समूह तक ही सीमित था।

अब मंगलवार को, फेसबुक ने घोषणा की थी कि कोई भी advertiser  मैसेंजर में विज्ञापनों को खरीदने में सक्षम होगा, जो 1.2 अरब user ऐड दिखाने में सछम होगा | advertisement  बातचीत में नहीं दिखाए जाएंगे इसके बजाय वे चैट थ्रेड्स के बीच मुख्य इनबॉक्स टैब में मौजूद होंगे।

ये विज्ञापन  बिलकुल  न्यूज फ़ीड विज्ञापनों की तरह दिखाई देते हैं, जिनमें title , discription , image और action करने के लिए कॉल शामिल होते हैं। वे मेसेंजर होम टैब फ़ीड पर दिखाए जाते हैं और “sponserd” लेबल लगे होते हैं।

नीचे दिए गए उदाहरण देखें:

Facebook messenger ad explained in Hindi language
Image Source : google image

 

कहा से करे फेसबुक एडवर्टिसमेंट के लिए अप्लाई

  • Ads Manage और Power editor के माध्यम से पहुंच सकते है|
  • आटोमेटिक प्लेसमेंट रहने दे अपने सूटेबल ऑब्जेक्टिव के लिए |
  • अभी फिलहाल ये ट्रैफिक एवं कन्वर्शन ऑब्जेक्टिव के लिए है सुप्पोटिव है आगे आने वाले दिनों में अप्प इंस्टालेशन एवं सेल्स के लिए भी प्रसारित किया जायेगा
SOURCEPublic Domain news and Article
Previous articleMojar attack was planned inside UP assembly : IB Report
Next articleSEO के वो technique आपके वेबसाइट को 2017 में सर्च इंजन में ऊपर लाने में मदद करेंगे