Home Viral Post चीन ने फिर दिखाई अपनी औकात , फिर बचाया पाकिस्तानी आतंकी...

चीन ने फिर दिखाई अपनी औकात , फिर बचाया पाकिस्तानी आतंकी को

496
0
चीन ने फिर दिखाई अपनी औकात , फिर बचाया पाकिस्तानी आतंकी को
Image Source : Reuters.com

जी हां चीन ने फिर एक बार अपनी औकात दिखा दी है, उसने फिर से पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश इ मुहामद के सरबराह मौलाना मसूद अज़हर पर बैन के प्रताव पर टेक्निकल रोक लगा दी है।

चीन  पहले भी मसूद अज़हर पे पाबन्दी के प्रताव पर अपनी तंग अड़ा दी है।  पहले ये प्रस्ताव भारत की तरफ से UNO में गया था , उस टाइम भी चीन ने अपनी चाल चल कर मसूद को बचा लिया था।  फिर ये प्रस्ताव दुबारा अमरीका, फ्रांस, और ब्रिटैन के द्वारा लाया गया फिर चीन ने ३ महीने का होल्ड लगा दिया।  आज फिर उसी प्रस्ताव के ३ महीने का वक़्त ख़तम हुआ , लेकिन फिर से  चीन ने अपने आतंकी देश की मदद करते हुए इस प्रस्ताव पे बैन  लगा दिया।

अपने बार बार इस प्रताव को होल्ड करने के लिए सफाई देते हुए चीनी विदेश मत्रालय ने कहा की हम UN के सदस्यों में समरसता लाने के ये समय ले रहे है।  उन्होंने कहा, “हम समिति के आदेश और उसके नियमों के नियमों का पालन करना जारी रखेंगे और लगातार संचार और समिति के सदस्यों के साथ समन्वय में रहेंगे।”

उन्होंने ये भी कहा  कमेटी के अपने नियम है , अभी कमिटी के सारे सदस्य देशे में समरूपता नहीं है।
इस प्रक्रिया से ये बात तो साफ़ हो गयी है की , चाइना एक ऐसा दो मुआ सांप है जो अंतर्राष्ट्रीए मंचो पर आंतकवाद की मुखालफत करता पर , आतंकिया के लिए रक्षा कवच का भी काम करता है।
Previous articleसबसे बदसूरत इंसान को मिला प्यार बना 8 बच्चो का बाप
Next articleGoa is safest place female in India, U.P & Bihar are least safe for women