Home Bitcoin बिटकॉइन क्या है और इसे कैसे कमाया जाये –

बिटकॉइन क्या है और इसे कैसे कमाया जाये – [ 2021 guide ]

82
0
बिटकॉइन क्या है और इसे कैसे कमाया जाये - [ 2021 guide ]

बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है जैसे आप किसी कंप्यूटर गेम में कॉइन जीतते है वैसे ही, लेकिन ये करेंसी आप किसी प्रोडक्ट और सर्विस के बदले भी अदला बदली कर सकते है जैसे आप रूपए या डॉलर के साथ करते है.

किसी गेम की कॉइन और बिटकॉइन  में  अंतर ये है की  गेम  या किसी अन्य जगह से आप कोई डिजिटल करेंसी जीतते है तो उसपे हक और पॉवर गेम के मालिक का होता है.. अगर APP वाला चाहे तो आप के सारे जीते हुए पॉइंट्स आपसे वापिस लेले, लेकिन बिटकॉइन  में कोई मालिक नहीं होता है, ये ऐसा डिजिटल करेंसी है जिसपे किसी का अधिकार या कण्ट्रोल नहीं है,  even आपके रूपए में भी बैंक का कण्ट्रोल है, आपका पैसा बैंक चाहे तो जाम कर सकता है, सरकार चाहे तो बैंक तो बोल सकती है आपका खता सील करने के लिए लेकिन बिटकॉइन  में कोई नहीं जनता आपका अकाउंट wallet कौन सा है और यही बात बिटकॉइन  को सबसे अलग बानाती है.

 

कैसे होता है बिटकॉइन  में लेन देन :- 

बिटकॉइन आपको  ३ तरीके से मिल सकता है,

1 – एक्सचेंज : ये सबसे आसान तरीका है बिटकॉइन  लेने का, एक्सचेंज से आप अपने देश के करंसी / नोट को जमा कर बिटकॉइन ले सकते है, ये सबसे आसान तरीका है बिटकॉइन लेने का, लेकिन इसके अपने खामिया भी है, खामी ये है की जो गोपनीयता बिटकॉइन में प्रॉमिस की जाती है वो exchanges ख़त्म कर देते है, क्योकि exchange में आपको अपना आधार या अलग कोई ID प्रूफ देना पड़ता है, लेकिन हां ये है सबसे आसान तरीका .

WazirX, coinCDX, Krypto भारत की exchange है आप यहाँ रजिस्टर कर के बिटकॉइन में ट्रेड कर सकते है.

2.प्रोडक्ट या सर्विसेज के बदले :    आप किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज के बदले भी बिटकॉइन ले सकते है, इसके लिए आपको wallet डाउनलोड करना होगा, इसमें आपको रिसीव बिटकॉइन आप्शन में जाना होगा और इससे आपको अओका wallet Key/id मिलेगा एक  इस id को अगर आप किसी को भी देंगे तो वो आपको इस्पे कॉइन भेज सकता है, ठीक वैसे ही जैसे आप किसी को अपना Gpay id de कर उसपे पैसे मंगाते है. 

Coinbase, Binance जैसे wallet कंपनी में आप ये key/ id ले सकते है.

 

1 – बिटकॉइन मीनिंग से  : आप माइनिंग करके भी बिटकॉइन रिवॉर्ड में ले सकते है, miners वो होते है तो बिटकॉइन के transaction को सत्यापित करते है, और उसे blockchain में जोड़ते है, ये एक जटिल प्रक्रिया है, और एक खास हार्डवेयर से किया जाता है. इसके बदले बिटकॉइन से आपको कॉइन मुफ्त में मिलते है. 

प्रक्रिया क्या है बिटकॉइन के पुरे  transaction की –  

प्रक्रिया बहुत जटिल है, इसमें आप जिस wallet में बिटकॉइन मगाते है, वो बस आपको मालूम होता है की आपका है, उसके साथ एक और प्राइवेट key जुड़ा होता है, जिससे बस आप ही उस wallet को खोल सकते है, न सरकार न कोई बैंक बस वही जिसके पास key है .

transaction होने के बाद वो miners के पास जाता है, miners बहुत से है जो हर वक़्त बिटकॉइन transaction को देखते रहते है और उसे चेक करते है, वो किसी transaction को approve कर देते है तो वो block में जुड़ जाता है फिर उस transaction को रद्द करना एक तरीके से न मुमकिन जैसा ही है .

 

ये जटिल प्रक्रिया पूरी तरह कोड और cryptic language में रहता है, जिसके हैक होने की सम्भावना लगभग नमुमकिन है.

बिटकॉइन के बारे में आगे भी पूरी जानकारी आपको Yuvaspeak में मिलेगी, हमे सोशल मीडिया में जरुर फॉलो करे.

 

Disclaimer: ” Investment is subject to market risk, please read the document carefully before investing” – This article has some Affiliate links, we do not endorse any company.

 

Previous articleTwitter is adding monetization, scheduling & co host features in Spaces
Next article5 most talked about Alt coin which may give you higher returns this year