Home डिजिटल मार्केटिंग क्या है admob कैसे होता है आपका मोबाइल एप्लीकेशन Monetize

क्या है admob कैसे होता है आपका मोबाइल एप्लीकेशन Monetize

495
0

क्या होता है Admob :-

Admob एक गूगल एडवरटाइजिंग प्लेटफार्म है, जहा आप अपने मोबाइल अप्प को monetise कर सकते है, उससे पैसे  कमा सकते है. ये आपके अप्प की एनालिटिक्स भी आपको गूगल एनालिटिक्स के जरिये बताता है.

admob उसी तरह काम करता है, जैसा गूगल adsense काम करता है, पर ये केवल मोबाइल एप्लीकेशन्स के लिए ही काम करता है.

Admob तीन स्टेप्स में काम करता है .

  1.  आप आपने अप्प में ad space क्रिएट करते है, और adsense की तरह ad यूनिट क्रिएट कर के, डिफाइन ad space में लगा देते है.
  2. Admob  अपने इंटेलीजेंट डाटा सिस्टम का प्रयोग कर सबसे जायदा परफॉर्म करने वाली ad आपके युसर्स को बताती है .
  3. आपका बिलिंग एवं पेमेंट का काम भी admob ही करती है बस आपको आपना बैंक डिटेल इसमें सबमिट करना होता है.

 

Admob andorid और IOS दोनों तरह के अप्प्स में काम कर सकता है, एक पब्लिशर्स के रूप में आप अपने अप्प के अनुरूप ad चुन सकते है आपके अपने अप्प से मिलते हुए या उसी केटेगरी के, यहाँ तक की आप ad के फोर्मेट जैसे फुल पेज, नेटिव, बेनर ad कुछ भी चुन सकते है . Admob  developrs और publishers के इनकम को बढाने का मुख्या सोर्स बन चूका है.

ये आपको




अपने मोबाइल एप्प को monitise करने में सहायता देता है, ये फ्री ऑफ़ कास्ट है और बहुत ही आसान है.

कंटेंट इनपुट Digitalchanakya

 




SOURCEDigital Marketing company
Previous articleफेसबुक ने फेक न्यूज़ से लड़ने के लिए बनाया ” fact checking” की व्यवस्था
Next articleEasy way’s to identify Fake news on the internet today.